Thursday, December 26, 2013

आईआईटी, ट्रिपल आईटी और एनआईटी में एडमिशन के लिए प्रस्तावित ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेईई) मेन 2014 के आनलाइन फॉर्म अब पांच जनवरी तक भरे जा सकेंगे। इसका ऐलान बुधवार को सीबीएसई चेयरमैन प्रो. विनीत जोशी ने कर दिया है। चेयरमैन ने कहा है कि फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 26 दिसंबर थी, जिसे 10 दिन आगे बढ़ा दिया गया है। इसका फायदा 2012-13 के पास और 2013-14 में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स उठा सकते हैं। इससे जुड़ा ब्योरा गुरुवार तक सीबीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। आनलाइन फॉर्म वेबसाइट www.jeemain.nic.in की मदद से भरा जाना है। जेईई मेन का आयोजन सीबीएसई कर रहा है। यह एंट्रेंस टेस्ट छह अप्रैल 2014 को होना है। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। फॉर्म भरने का सिलसिला चल रहा है। पांच जनवरी तक लगभग 12 लाख स्टूडेंट्स के फार्म भरने का अनुमान लगाया गया है। अभी तक 10 लाख से ज्यादा फार्म भरे जा चुके हैं। बुधवार को मोबाइल फोन पर हुई बातचीत में सीबीएसई चेयरमैन ने बताया कि जेईई मेन में सफल 1.50 लाख स्टूडेंट्स आईआईटी में एडमिशन के लिए प्रस्तावित ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (जेईई) एडवांस 2014 में शामिल होंगे। जेईई मेन में सेलेक्ट अन्य अभ्यर्थियों को एनआईटी, ट्रिपल आईटी में एडमिशन मिलेगा। हालांकि फाइनल रिजल्ट बोर्ड मार्क्स के मिलान के बाद जारी किया जाता है। जेईई एडवांस में सफल टॉप 14-15 हजार अभ्यर्थियों को आईआईटी में एडमिशन के लिए बुलाया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment